राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर माय भारत ने शिमला किया विशाल युवा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन 

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में माय भारत, शिमला,हिमाचल प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस–2026 के अवसर पर एक भव्य मतदाता जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं एवं नागरिकों को मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक करना , लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ बनाना तथा अधिकाधिक युवाओं को सक्रिय लोकतांत्रिक सहभागिता हेतु प्रेरित करना है

Jan 27, 2026 - 17:51
 0  2
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर माय भारत ने शिमला किया विशाल युवा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  27-01-2026

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में माय भारत, शिमला,हिमाचल प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस–2026 के अवसर पर एक भव्य मतदाता जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं एवं नागरिकों को मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक करना , लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ बनाना तथा अधिकाधिक युवाओं को सक्रिय लोकतांत्रिक सहभागिता हेतु प्रेरित करना है। 
यह पदयात्रा रिज मैदान शिमला से प्रारम्भ होकर एजी कार्यालय और वापसी पर सम्पन्न हुई , जिसमें युवाओं, स्वयंसेवकों , छात्र-छात्राओं तथा जनसामान्य की व्यापक सहभागिता रही। इस अवसर पर विपिन कुमार , उप निदेशक माय भारत ने राज्य के युवाओं एवं माय भारत स्वयंसेवकों से आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति हमारी जिम्मेदारी का उत्सव है, और एक सशक्त राष्ट्र की नींव तभी मजबूत होती है। जब प्रत्येक युवा नागरिक जागरूक होकर निर्भीक, निष्पक्ष एवं नैतिक मतदान करता है। 
उन्होंने सभी युवाओं से आग्रह किया कि वे पदयात्रा में सम्मिलित होकर “गर्व से मतदान करें” का संदेश जन-जन तक पहुँचाये तथा लोकतांत्रिक सहभागिता को जन आंदोलन का रूप दें। साथ ही उन्होंने युवाओं से यह भी अपील की कि वे  माय भारत पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत (रजिस्टर) कर माय भारत के साथ सक्रिय रूप से जुड़ें, ताकि देश निर्माण से जुड़ी विभिन्न जनहितकारी गतिविधियों में सहभागिता कर सकें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow