रोहड़ू की विशेष टीम ने मखीनाला के पास एक कार से 16.77 ग्राम चिट्टा बरामद
पुलिस थाना रोहडू के अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर उपमंडल रोहड़ू की विशेष टीम ने मखीनाला के पास एक कार से 16.77 ग्राम चिट्टा बरामद

यंगवार्ता न्यूज़ - रोहड़ू 06-08-2025
पुलिस थाना रोहडू के अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर उपमंडल रोहड़ू की विशेष टीम ने मखीनाला के पास एक कार से 16.77 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय रोहित कुमार मोहाली पंजाब, 28 वर्षीय विशाल दत्ता प्रतापनगर अंब और 23 वर्षीय दीपिका चंडीगढ़ के रूप में हुई है। तीनों रोहड़ू व चिडग़ांव में चिट्टा तस्करी में शामिल थे। एसडीपीओ रोहडू प्रणव चौहान ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
What's Your Reaction?






