शिमला की सड़कों में जाम, मिनटों का सफ़र करने के लिए लग रहे घंटों

राजधानी में शहर की लाइफलाइन सर्कुलर रोड और सोलन-शिमला हाईवे पर लम्बा जाम लग रहा है। जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। शिमला की संकरी सड़कों पर  मिनटों का सफ़र करने के लिए घंटो लग रहे

Mar 20, 2024 - 16:22
 0  72
शिमला की सड़कों में जाम, मिनटों का सफ़र करने के लिए लग रहे घंटों

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    20-03-2024

राजधानी में शहर की लाइफलाइन सर्कुलर रोड और सोलन-शिमला हाईवे पर लम्बा जाम लग रहा है। जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। शिमला की संकरी सड़कों पर  मिनटों का सफ़र करने के लिए घंटो लग रहे हैं।  

संजौली, पेट्रोल पंप से छोटा शिमला, लक्कड़ बाजार से ऑकलैंड, बीसीएस से खलीनी और न्यू शिमला में वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। जिससे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए जाम से जूझना पड़ रहा है।

एसपी शिमला संजीव गाँधी ने कहा स्कूल खुलने से जाम की समस्या बढ़ी है। शहर मे अतरिक्त बसे स्कूल के लिए चलाई जाती है, साथ ही वाहनों की संख्या ज्यादा बढ़ गयी है। शहर मे स्पेस की कमी है जिससे सड़को पर जाम देखने को मिलता है। 

संजीव गाँधी ने कहा कि जाम की समस्या के स्थायी समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं। शिमला में पिछले साल की तरह नए ट्रैफिक प्लान पर विचार किया जा रहा है। शिमला की सड़कें संकरी है जबकि वाहनों की संख्या निरंतर बढ़ रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow