शिमला , मनाली , डमटाल व नालागढ़ की आबोहवा प्रदेश में सबसे स्वच्छ , 27 रहा राजधानी का एक्यूआई
मौसम के बदले मिजाज और बारिश की फुहारों के बाद पांवटा साहिब को छोड़कर हिमाचल के सभी जिलों की आबोहवा में सुधार आया है। बद्दी में एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) जहां 200 के आसपास रहता था। पिछले सात दिनों से बद्दी का एआईक्यू मॉडरेट जोन में था , वहीं 14 मार्च को घटकर 81 रह गया है। शिमला , मनाली , डमटाल व नालागढ़ की हवा में प्रदूषण की मात्रा सबसे कम रही। वर्तमान में इन चारों स्थानों की हवा बेहतर जोन में पाई गई

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-03-2025
मौसम के बदले मिजाज और बारिश की फुहारों के बाद पांवटा साहिब को छोड़कर हिमाचल के सभी जिलों की आबोहवा में सुधार आया है। बद्दी में एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) जहां 200 के आसपास रहता था। पिछले सात दिनों से बद्दी का एआईक्यू मॉडरेट जोन में था , वहीं 14 मार्च को घटकर 81 रह गया है। शिमला , मनाली , डमटाल व नालागढ़ की हवा में प्रदूषण की मात्रा सबसे कम रही। वर्तमान में इन चारों स्थानों की हवा बेहतर जोन में पाई गई। 50 से कम एक्यूआई बेहतर श्रेणी में माना जाता है। शिमला में 27, मनाली में 32 , डमटाल में 49 व नालागढ़ में 50 एक्यूआई रहा। इस लिहाज से प्रदेश में शिमला सबसे स्वच्छ शहर पाया गया।
What's Your Reaction?






