सिरमौर पुलिस विभाग का नशे के खिलाफ विशेष अभियान जारी :  एसपी 

जिला सिरमौर के एसपी रमन कुमार मीणा ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस विभाग का विशेष अभियान जारी है । युवा पीढ़ी को नशे से बचने के लिए आज अभिभावकों का सहयोग बेहद जरूरी

Apr 26, 2024 - 15:17
 0  11
सिरमौर पुलिस विभाग का नशे के खिलाफ विशेष अभियान जारी :  एसपी 

SP ने नाहन में स्कूली बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति किया जागरूक

शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को नशे के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     26-04-2024

जिला सिरमौर के एसपी रमन कुमार मीणा ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस विभाग का विशेष अभियान जारी है । युवा पीढ़ी को नशे से बचने के लिए आज अभिभावकों का सहयोग बेहद जरूरी है । 

अभिभावकों को अपने बच्चों पर नजर रखना और उन्हें नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करना चाहिए । पुलिस विभाग भी लगातार युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से निकलने और नशा तस्करों को धरदबोचने  के लिए कार्य कर रहा है। एसपी नाहन के रियासत काल में स्थापित शमशेर जमा दो स्कूल में आयोजित नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे। 

एसपी रमन कुमार मीणा ने कहा कि आज युवा पीढ़ी ड्रग समेत अन्य नशे की लत से पीड़ित है अभिभावकों को अपने बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए लगातार नजर रखने और नशा तस्करों की सूचना पुलिस विभाग को देने के लिए जागरूक किया जा रहा है। यहां आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में भी वह स्वयं स्कूली बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जानकारी देने पहुँचे हैं। 

उन्होंने बताया कि जिला में नशा तस्करों की धरपकड़  करने के लिए लगातार बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष तेज गति से कार्य किया जा रहा है और बीते वर्ष की अगर बात करे तो इस वर्ष और अधिक मामले नशा तस्करों पर दर्ज हुए है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow