हमारे देश की ताकत को दर्शाता है मतदान की अधिकता : स्वीप टीम 

उपमंडल पांवटा साहिब के सहायक निर्वाचन अधिकारी गुंजित सिंह चीमा के निर्देशन में मतदान जागरूकता कार्यक्रम की स्वीप टीम ने पांवटा साहिब -58 के  मतदाता केंद्र संख्या -1 ग्राम पंचायत कोटडी व्यास में मंगलवार को मतदाताओं को जागरूक किया

Apr 23, 2024 - 13:30
 0  11
हमारे देश की ताकत को दर्शाता है मतदान की अधिकता : स्वीप टीम 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   23-04-2024

उपमंडल पांवटा साहिब के सहायक निर्वाचन अधिकारी गुंजित सिंह चीमा के निर्देशन में मतदान जागरूकता कार्यक्रम की स्वीप टीम ने पांवटा साहिब -58 के  मतदाता केंद्र संख्या -1 ग्राम पंचायत कोटडी व्यास में मंगलवार को मतदाताओं को जागरूक किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत जोगिंदर शर्मा ने मतदान पर आधारित अपनी कविता "नए भारत का निर्माण करें" से की। 

स्वीप टीम के नोडल ऑफिसर धनवीर चौहान ने व्यवस्थित मतदान शिक्षण एवं मतदान प्रणाली में अधिकतम सहभागिता के लिए सभी मतदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के माध्यम से हम अपने अनुरूप सरकार चुनने के लिए स्वतंत्र होते हैं। जिला सिरमौर निर्वाचन आईकॉन जीवन प्रकाश जोशी ने इस कार्यक्रम में मतदाताओं को संविधान द्वारा प्रदत्त मताधिकार और कर्तव्य के बारे में विस्तार से बताया। 

उन्होंने कहा कि मतदान की अधिकता विश्व में देश के जनमानस की ताकत को दर्शाता है। इस कार्यक्रम में मोहन चौधरी ने राष्ट्रभक्ति पर एक सुंदर गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में खंड समन्वयक रुखसाना ने पहले अपनी मतदान जागरूकता कविता "जागो मतदाता जागो" सुनाई, शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। 

सभी मतदाताओं, पंचायत प्रधान, उपप्रधान, वार्ड मेंबर,बी एल ओ, ग्राम वासियों एवं स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, उप प्रधान, मोहन चौहान, धर्मेंद्र चौधरी, रामलाल शर्मा संदीप, ग्राम वासी सहित स्थानीय विद्यालय की विद्यार्थी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow