अमर शहीदों की याद में उपायुक्त कार्यालय नाहन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने दो मिनट का रखा मौन
शहीदी दिवस के अवसर पर भारत की आज़ादी के लिए प्राण न्योछावर करने बाले अमर शहीदों की याद में उपायुक्त कार्यालय नाहन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धाजंलि अर्पित की
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 30-01-2026
शहीदी दिवस के अवसर पर भारत की आज़ादी के लिए प्राण न्योछावर करने बाले अमर शहीदों की याद में उपायुक्त कार्यालय नाहन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धाजंलि अर्पित की।
उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने बताया कि 30 जनवरी देशभर में शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है और यह दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें उन अमर वीरों के सर्वोच्च बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर किए।
उपायुक्त ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से आह्वान किया कि वह शहीदों के सपनों के अनुरूप एक सशक्त, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण के लिए पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
What's Your Reaction?

