पुण्यतिथि पर याद किए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,नाहन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन किए अर्पित
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सिरमौर जिला में आज विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए जिला मुख्यालय नाहन स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए
विधायक अजय सोलंकी विशेष रूप से रहे मौजूद
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 30-01-2026
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सिरमौर जिला में आज विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए जिला मुख्यालय नाहन स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस कार्यक्रम में स्थानीय कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी विशेष रूप से मौजूद रहे
मीडिया से बात करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि आज पूरा राष्ट्र राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदान कर रहा है महात्मा गांधी ने न केवल आजादी के समय योगदान दिया बल्कि समाज सुधारक के रूप में भी एक अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि समाज की कुरीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए उन्होंने समाज को एक धागे में पिरोने का काम किया साथ ही मजदूर वर्ग के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। महात्मा गांधी का लक्ष्य ग्राम स्वराज की तरफ था वो चाहते थे कि हर गांव का अपना स्वराजय होना चाहिए जिसे देखते हुए उन्होंने पंचायती राज एक्ट में भी संशोधन करवाया।
What's Your Reaction?

