उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक संपन्न
उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय सभागार में जिला सिरमौर में नशा मुक्त भारत अभियान के क्रियानवयन संबधी बैठक आयोजित हुई। जिसमें पुलिस, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ गैर सरकारी सदस्यों ने भी भाग लिया

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 17-05-2025
उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय सभागार में जिला सिरमौर में नशा मुक्त भारत अभियान के क्रियानवयन संबधी बैठक आयोजित हुई। जिसमें पुलिस, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ गैर सरकारी सदस्यों ने भी भाग लिया।
उपायुक्त ने जिला स्तर पर नशा मुक्ति अभियान समिति के तहत विस्तृत प्रस्ताव बनाने के दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने स्वास्थ्य, पुलिस, और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए इन विभागों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं का भी अहम योगदान अपेक्षित है।
बैठक के दौरान जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोडा ने वर्ष 2025-26 के लिए बनाई गई कार्य योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिला को नशामुक्त बनाने के लिए समिति द्वारा प्रस्तावित कार्य योजना को नशामुक्त भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार को विस्तृत प्रस्ताव भेजा जाएगा तथा इसी प्रस्ताव के आधार पर केंद्र सरकार से नशामुक्त भारत अभियान के तहत वित्तीय सहायता का आग्रह किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ जिला में बढ़ रही नशे की प्रवृति चिंताजनक है, जिसे रोकने के लिए सभी विभागों को मिल कर कार्य योजना बनाने व उसे धरातल पर क्रियानवित करना आवश्यक है। नशे की प्रवृत्ति को रोकने में अभिभावकों का सबसे अहम योगदान होता है, इसलिए उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को नशे के दुष्परिणामों बारे स्वयं भी जागरूक करें तथा बच्चों में नशे के लक्षण पाए जाने पर उन्हें छुपाएं न, बल्कि नशे की लत छुडाने के लिए स्वास्थ्य विभाग व नशा मुक्ति केंद्रों का सहयोग लें।
उन्होंने कार्य योजना को लेकर सुझाव दिए कि इस संबध में शिक्षण संस्थानों व सार्वजनिक स्थानां पर जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियां जिसमें नुक्कड़ नाटक, भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन, पोस्टर मेकिंग, वॉल पेंटिंग, रैली, खेलकूद गतिविधियां आयोजित की जाएं। इस अभियान को सफल बनाने के लिए ग्रामीण स्तर पर क्लबों का गठन व ग्राम सभाओं में इस विषय पर चर्चा के अतिरिक्त स्वयं सहायता समूहों व युवा मंडलों को भी शामिल किया जाए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ. अमिताभ जैन, उप निदेशक उच्च शिक्षा हिमेंद्र चंद बाली, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजीव ठाकुर, आयुष अधिकारी डॉ. जयदीप, मनोज तोमर (रि0 एचएएस) डॉ. नीरू शबनम(रि0 उप निदेशक पशुपालन) सहित अन्य सरकारी व अर्ध सरकारी सदस्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






