ऊना में बल्क ड्रग पार्क की भारत सरकार से अंतिम स्वीकृति मिलना बड़ी उपलब्धि : शांता कुमार
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा है कि ऊना में बल्क ड्रग पार्क की भारत सरकार से अंतिम स्वीकृति मिलना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री और हिमाचल की जनता को बधाई दी है। इस परियोजना पर कुल दो हजार करोड़ रुपये प्रारंभ में खर्च होंगे और बाद में 20 हजार करोड़ रुपये का और निवेश होगा

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा 15-09-2025
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा है कि ऊना में बल्क ड्रग पार्क की भारत सरकार से अंतिम स्वीकृति मिलना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री और हिमाचल की जनता को बधाई दी है। इस परियोजना पर कुल दो हजार करोड़ रुपये प्रारंभ में खर्च होंगे और बाद में 20 हजार करोड़ रुपये का और निवेश होगा।
उन्होंने कहा कि हिमाचल पहले ही दवाई उद्योग के लिए प्रसिद्ध है। भारत को दवाई उद्योग के लिए विश्व की फार्मेसी कहा जाता है। भारत में बनने वाली दवाई में 40 प्रतिशत हिमाचल में बनती है। इस उद्योग में हजारों लोगों को रोजगार मिला है। दवा उद्योग में सबसे महत्वपूर्ण एक केएसएम कच्चा माल है।
यह अति विशेष सामग्री आजकल चीन से आती है। इसका निर्माण ऊना के बल्क ड्रक पार्क में शुरु हो जाएगा। इससे दवाई उद्योग में सबसे बड़ी कठिनाई चीन पर हमारी निर्भरता समाप्त हो जाएगी। इस उद्योग में करीब 30 हजार करोड़ का कुल निवेश होगा और 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इस अति महत्वपूर्ण उद्योग के लिए भारत सरकार की अंतिम स्वीकृति मिलने पर उन्होंने हिमाचल की सरकार और जनता को बधाई दी है। इस योजना के पूरा होने पर हिमाचल केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विश्व के दवाई उद्योग के मानचित्र पर उभर जाएगा। शांता ने कहा कि दवाइयों के नमूने फेल होते हैं। इस पर रोक लगाना आवश्यक है।
What's Your Reaction?






