कफोटा स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की धूम
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम शर्मा मौजूद रहे
यंगवार्ता न्यूज़ - कफोटा 21-12-2024
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम शर्मा मौजूद रहे उन्होंने शैक्षणिक, खेलकूद व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने स्कूली बच्चों को कहा कि वह जीवन में उच्च लक्ष्य रखें और उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें। शिक्षा ऐसी निधि है जिसका कभी क्षय नहीं होता । और ना कभी शिक्षा का अंत होता मनुष्य पूरे जीवन भर कुछ ना कुछ कहीं ना कहीं से सीखता ही रहता है
स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। उसके बाद छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। छात्राओं ने 'ये ऊंचा हिमाला का रंगीन आँचल मेरा हिमाचल' समूहगान पेश किया।
वहीं मुख्य अतिथि सीताराम शर्मा ने आश्वासन दिया किन समस्याओं को मंत्री जी के समक्ष रखी जाएगी और जल्दी इन्हें पूरी करने की कोशिश की जाएगी।
What's Your Reaction?