तीन महीने बाद हरियाणा से बरामद किया लापता नाबालिग , पुलिस की धीमी रफ्तार पर उठे सवाल
पांवटा साहिब में तीन महीने से लापता 14 वर्षीय नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया था। पुलिस ने 10 अगस्त को नाबालिग को हरियाणा से सुरक्षित बरामद कर लिया , जबकि यह मामला 19 मई 2025 को पांवटा साहिब थाना में दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस ने हरियाणा के यमुनानगर निवासी एक दंपती को गिरफ्तार किया है

अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 12-08-2025
पांवटा साहिब में तीन महीने से लापता 14 वर्षीय नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया था। पुलिस ने 10 अगस्त को नाबालिग को हरियाणा से सुरक्षित बरामद कर लिया , जबकि यह मामला 19 मई 2025 को पांवटा साहिब थाना में दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस ने हरियाणा के यमुनानगर निवासी एक दंपती को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर पांवटा साहिब से ले जाकर हरियाणा में बंधक बनाया और वहीं उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
What's Your Reaction?






