नायब तहसीलदार रोनहाट जयचंद की अध्यक्षता में शिलाई की ग्राम पंचायत नैनीधार में सुनी जन शिकायते
शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायतों में प्रशासन गावँ की ओर अभियान के आखरी दिन विकास खण्ड शिलाई की ग्राम पंचायत नैनीधार में शिकायते सुनी गईनायब तहसीलदार रोनहाट जयचंद की अध्यक्षता में आयोजित शिविर
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 24-12-2024
शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायतों में प्रशासन गावँ की ओर अभियान के आखरी दिन विकास खण्ड शिलाई की ग्राम पंचायत नैनीधार में शिकायते सुनी गईनायब तहसीलदार रोनहाट जयचंद की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी गई।
प्रशासन गावँ की ओर कार्यक्रम में धारवा, नैनीधार, झकाण्डो, शखोली व लोज-मानल पंचायत के जनता की समस्याऐं सुनी गई, ग्राम पंचायत धारवा की जनता ने लिखित रूप में अपनी समस्यांए प्रशासन को दी।
ग्राम पंचायत धारवा की जनता ने लिखित शिकायत में पटवार खाना धारवा भवन निर्माण में बिलंब, धारवा पतवार सर्कल का पुराना लट्ठा सड़ जाने पर नया लट्ठा बनवाना, करीब एक दशक पहले नैनीधार से धारवा पंचायत तक बनी सात किलोमीटर मीटर लंबी 2 इंच उठाऊ पय जल पाइप लाइन में अब तक एक भी बार पानी नहीं छोड़े जाने से हो रही पानी की किल्लत, गांव धारवा में बिजली सप्लाई में वोल्टेज की कमी दूर करने के लिए अलग ट्रांसफार्मर लगवाने, सड़कों पर घूमते दर्जनों आवारा पशुओं को गोशाला भेजा जाए।
ताकि किसानों की फसलों को नुकसान से बचाया जा सके तथा किसानों की अधिकांश फसलें सूखे के कारण नष्ट हो जाती है, जिसके निवारण के लिए टोंस नदी से उठाऊ सिंचाई परियोजना को बनाए जाने जैसी समस्याएं का निवारण मांगा।
प्रशासन गांव की ओर" कार्यक्रम में अनिल चौहान, एसडीओ पीडब्ल्यूडी उपमंडल रोनहाट, दिनेश सकलानी, एसडीओ जलशक्ति उपमंडल रोनहाट
गोपी चंद सुप्रिडेंट एसडीएम ऑफिस, सूरत राणा सीनियर एसिस्टेन्ट एसडीएम ऑफिस, विनोद नेगी वरिष्ठ सहायक एसडीएम कार्यालय, रोहित मिशन कार्यकारी विकास खण्ड कार्यालय शिलाई, जगत ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत नैनीधार, जोगिंदर ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत धारवा, भादर सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत झकाण्डो व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पटवारी, कानूनगो व विभिन्न विभागों के कर्मचारियों सहित लोगो ने भाग लिया।
What's Your Reaction?