यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 16-08-2025
हमीरपुर शहर के निकटवर्ती गांव ककड़ियार के परमार्थ इंटरनेशनल स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नन्हे-मुन्हें विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद सैनिकों की कुर्बानियों पर आधारित प्रस्तुतियों से सभी को भाव-विभोर कर दिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सपना देवी और अन्य शिक्षकों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास से अवगत करवाया। उन्होंने विद्यार्थियों को महान स्वतंत्रता सेनानियों की गाथाओं से प्रेरणा लेने की नसीहत भी दी। समारोह में स्कूल के सभी शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मचारी और बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।