प्रदेश को पर्यटन से आमदनी की राह दिखा रही शिमला की थानाधार पंचायत  

शिमला जिले की थानाधार पंचायत पूरे प्रदेश को पर्यटन से आमदनी की राह दिखा रही है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लग्जरी होम स्टे की तरह दिखने वाले रेस्ट हाउस में देश-विदेश से आकर सैलानी ठहर रहे हैं। रेस्ट हाउस के अलावा पंचायत भवन में बैंक, ऑफिस, गोदाम और दुकानों के किराये से भी पंचायत की कमाई हो रही

Nov 9, 2025 - 12:15
 0  9
प्रदेश को पर्यटन से आमदनी की राह दिखा रही शिमला की थानाधार पंचायत  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    09-11-2025

शिमला जिले की थानाधार पंचायत पूरे प्रदेश को पर्यटन से आमदनी की राह दिखा रही है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लग्जरी होम स्टे की तरह दिखने वाले रेस्ट हाउस में देश-विदेश से आकर सैलानी ठहर रहे हैं। रेस्ट हाउस के अलावा पंचायत भवन में बैंक, ऑफिस, गोदाम और दुकानों के किराये से भी पंचायत की कमाई हो रही है। 

पंचायत डोर टू डोर गारबेज शुल्क की वसूली कर भी सालाना करीब 3.60 लाख कमा रही है। शिमला जिले की थानाधार पंचायत पूरे प्रदेश को पर्यटन से आमदनी की राह दिखा रही है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लग्जरी होम स्टे की तरह दिखने वाले रेस्ट हाउस में देश-विदेश से आकर सैलानी ठहर रहे हैं। 

रेस्ट हाउस के अलावा पंचायत भवन में बैंक, ऑफिस, गोदाम और दुकानों के किराये से भी पंचायत की कमाई हो रही है। पंचायत डोर टू डोर गारबेज शुल्क की वसूली कर भी सालाना करीब 3.60 लाख कमा रही है। पंचायत भवन पर 25 किलावाट का रूफटॉप सोलर पैनल लगाया गया है। इसकी मदद से पंचायत भवन की पूरी बिजली और पंचायत की 580 स्ट्रीट लाइटें जगमगा रही हैं। 

क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा चलाए जा रहे सरपंच संवाद कार्यक्रम के लिए गठित 22 सदस्यीय एडवाइजरी कमेटी में थानाधार पंचायत के प्रधान संदीप शरोल को सदस्य बनाया गया है। सेब क्रांति की शुरुआत करने वाले थानाधार में बागवानी प्रशिक्षण के लिए बागवानों की क्लास भी पंचायत घर में लगती है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow