यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर रहेगी तीसरी आंख की नजर , जिला में इंस्टॉल किए गए 6 ITMS कैमरे 

यातायात को सुचारू रूप से चलने के मकसद से पुलिस विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं इसी कड़ी में जिला में 6 ITMS कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं। यह कैमरे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के साथ-साथ कई मायनों में पुलिस के लिए फायदेमंद साबित होंगे। मीडिया से बात करते हुए अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने बताया कि यातायात नियमों को सुचारू रूप से चलने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है

Nov 12, 2025 - 19:24
 0  6
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर रहेगी तीसरी आंख की नजर , जिला में इंस्टॉल किए गए 6 ITMS कैमरे 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  12-11-2025
यातायात को सुचारू रूप से चलने के मकसद से पुलिस विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं इसी कड़ी में जिला में 6 ITMS कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं। यह कैमरे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के साथ-साथ कई मायनों में पुलिस के लिए फायदेमंद साबित होंगे। मीडिया से बात करते हुए अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने बताया कि यातायात नियमों को सुचारू रूप से चलने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। 
इसी कड़ी में जिला में अलग-अलग स्थानों पर 6 ITMS कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं उन्होंने बताया कि 2 कैमरे पहले लगाए गए थे और 4 अभी नए कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन कैमरों की सहायता से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखी जा रही है और चालान भी काटे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन कैमरों की मदद से विशेषकर ओवर स्पीड और सीट बेल्ट आदि का इस्तेमाल न करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। 
उन्होंने बताया कि इन कैमरों की मदद से पुलिस को क्राइम कंट्रोल करने में भी मदद मिल रही है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि नाहन शहर के लिए पुलिस ने एक ट्रैफिक प्लान तैयार किया है जिसके माध्यम से शहर में जो कैमरे लगे हैं उनकी मॉनिटरिंग जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से की जाएगी जिसकी कनेक्टिविटी जल्द ही की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow