रामपुर की सड़कों के नुकसान और डंगो के लिए 17 करोड़ स्वीकृत : विक्रमादित्य सिंह
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग के माध्यम से रामपुर डिवीजन को आपदा से हुए सड़कों के नुकसान , डंगो आदि कार्यों के लिए लगभग 17 करोड़ रुपए स्वीकृत किए है। उन्होंने बताया कि विभाग को निर्देश दिए है कि जहां पर भी सड़कों के कम चल रहे है उसे पूरी मजबूती के साथ किया जाए। विक्रमादित्य सिंह ने आज रामपुर के तकलेच में बाढ़ से प्रभावित सड़कों के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30-09-2025
इसके पश्चात लोक निर्माण मंत्री ने तकलेच के विश्राम गृह में लोगों को समस्याएं भी सुनी। दियोठी , खुल , मुनीश और काशापाठ पंचायतों के प्रतिनिधियों ने लोक निर्माण मंत्री के समक्ष अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा। इस दौरान अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश राज्य 7वां वित्त आयोग एवं विधायक रामपुर नंद लाल ने लोक निर्माण मंत्री के समक्ष क्षेत्र की समस्याओं को रखा और उनसे त्वरित सहायता की मांग की। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला परिषद शिमला चंद्र प्रभा नेगी , उपमंडल दण्डाधिकारी रामपुर हर्ष अमरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। इसके पश्चात लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने झाकड़ी में आर के फिटनेस नामक जिम का उद्घाटन किया जिसमे सभी आधुनिक मशीनें उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में नशा सबसे बड़ी चुनौती बन गया है जोकि युवाओं को अंदर से खोखला बनाता जा रहा है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि युवा खेलकूद और नियमित व्यायाम से स्वस्थ रह सकते है। उन्होंने कहा कि अगर हमारा युवा स्वस्थ होगा तभी सशक्त समाज का निर्माण सुनिश्चित होगा।
What's Your Reaction?






