विजिलेंस ने विधायक आशीष शर्मा से पिछले साल दर्ज किए गए एक मामले में दो घंटे की पूछताछ

राज्य विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो की विशेष जांच टीम ने विधायक आशीष शर्मा से पिछले साल दर्ज किए गए एक मामले में दो घंटे पूछताछ की

Aug 8, 2025 - 13:14
 0  12
विजिलेंस ने विधायक आशीष शर्मा से पिछले साल दर्ज किए गए एक मामले में दो घंटे की पूछताछ

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर    08-08-2025

राज्य विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो की विशेष जांच टीम ने विधायक आशीष शर्मा से पिछले साल दर्ज किए गए एक मामले में दो घंटे पूछताछ की है। विधायक पर कंपनी के पंजीकरण दस्तावेजों में धांधली का आरोप है।

विजिलेंस थाना हमीरपुर में शिमला से पहुंची टीम ने विधायक से पूछताछ की। मामले में यह आरोप है कि ठेकेदार प्रवीण कुमार शर्मा ने पीडब्ल्यूडी से मैसर्स झंडू कंस्ट्रक्शन कंपनी के मिथ्या एवं भ्रामक वर्क डन सर्टिफिकेट के आधार पर ठेकेदार की श्रेणी बी से ए में करवाई है।

मामला यहां जिला एवं सत्र न्यायालय में भी चल रहा है। उधर, विधायक आशीष ने कहा कि सरकार निम्न स्तर की राजनीति पर उतर आई है। जनता की आवाज बुलंद करने और भ्रष्टाचार उजागर करने पर झूठे केस दर्ज किए जा रहे हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow