यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 06-12-2024
देवभूमि हिमाचल की शांति को बाहरी राज्यों के कुछ उपद्रवियों द्वारा अक्सर भंग किया जाता है । ऐसा ही मामला कल देर शाम को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के प्रसिद्ध रिज मैदान पर सामने आया जहां कुछ युवकों द्वारा न केवल उत्पात मचाया गया , बल्कि आपस में भिड़ गए । बात यहीं नही रूकी युवकों के बीच खूब लात घूंसे भी चले।
जानकारी के मुताबिक हिल्स क्वीन शिमला में कुछ युवकों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई , जिसके चलते दोनों ही गुट आपस में उलझ गए । यही नहीं युवकों में खूब लात घुसे भी चले। जिस से रिज मैदान पर लोगों का हुजूम एकत्रित हो गया। युवाओं में चले लात घूंसों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी रिज मैदान पर कुछ युवकों द्वारा उत्पात मचाया गया था ।
उससे पहले रिज मैदान पर ही कुछ लड़कियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें युवतियां एक दूसरे के बाल नोचते हुए नजर आ रही है । गौर हो की देवभूमि हिमाचल में न केवल देश के बल्कि विदेशों से भी लोग घूमने आते हैं जिसके चलते खासकर हिल्स क्वीन शिमला का रिज मैदान हमेशा पर्यटकों से गुलजार रहता है , लेकिन कई मर्तबा कुछ शरारती तत्वों द्वारा देवभूमि हिमाचल की शांति को भंग कर कलंकित किया जाता है।
भले ही पुलिस द्वारा ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाती है बावजूद इसके भी यह शरारती तत्व अपनी फितरत से बाज नहीं आते हैं रिज मैदान पर कल देर शाम को युवकों के बीच जैसे ही लात घुसे चले तो कुछ समय ही रिज मैदान पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें धरदबोचा।