संगड़ाह के घराटी का बेटा बनेगा डाक्टर , गोपाल ने पहले प्रयास में पास की नीट परीक्षा
सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले दूरदराज गांव मानल - दोछी के गोपाल उर्फ शुबू ने सरकारी स्कूल में पढ़ाई के बावजूद पहले प्रयास में नीट की कठिन परीक्षा पास की। शुबू की मां तारा देवी ने बताया कि उनके पास जमीन काफी कम है और पिता कान सिंह पुश्तैनी घराट ( पनचक्की ) चलाते हैं।
यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह 21-06-2025
What's Your Reaction?

