संतों का मार्गदर्शन उज्जवल भविष्य की नींव : डॉ. शांडिल

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने  सोलन की ग्राम पंचायत ओच्छघाट के ज्वाला माता मंदिर में आयोजित श्रीमद भागवत पुराण कथा में भाग लिया

Sep 30, 2024 - 17:41
 0  10
संतों का मार्गदर्शन उज्जवल भविष्य की नींव : डॉ. शांडिल

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन    30-09-2024

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने  सोलन की ग्राम पंचायत ओच्छघाट के ज्वाला माता मंदिर में आयोजित श्रीमद भागवत पुराण कथा में भाग लिया और कथावाचक अनंत श्री विभूषित श्री मज्जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री ज्ञानानन्द जी तीर्थ ज्योतिर्मठ अवान्तर भानपुरा पीठ, मध्य प्रदेश के मंगल प्रवचन सुने।  

उन्होंने इस अवसर पर ज्वाला माता मंदिर में पूजा-अर्चना की और सभी प्रदेशवासियों के सुखी एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। डॉ. शांडिल ने कहा कि हमारी संस्कृति में गुरु का स्थान सर्वोच्च है और गुरु द्वारा प्रदत्त शिक्षा के माध्यम से ही शिष्य ऊंचाइयां प्राप्त करता है। समाज के निर्माण में संतों की अहम भूमिका है और संतों का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद उज्जवल भविष्य की नींव है। 

स्वास्थ्य मंत्री स्थानीय निवासियों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र की जल समस्या का शीघ्र समाधान सुनिश्चित बनाया जाएगा। उन्होंने ज्वाला माता मंदिर एवं आश्रम के विभिन्न कार्यों के लिए 05 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की। 

इस अवसर पर खण्ड कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, पूर्व प्रधान बलदेव ठाकुर, पंचायती राज संस्थाओं के अन्य प्रतिनिधि, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, कार्यकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन, अन्य अतिथि तथा श्रद्धालु  उपस्थित थे।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow