सत्यम मिस्टर और नाम्या बनी मिस पॉपुलर , गीता आदर्श विद्यालय में विदाई समारोह आयोजित 

पीएनएनएम गीता आदर्श विद्यालय सोलन में मंगलवार को विदाई समारोह  का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए उत्क्रांति कार्यक्रम के तहत विदाई दी गई। स्कूल की प्रिंसिपल डॉ स्नेह शर्मा , वाइस प्रिंसिपल पंपोश गुप्ता , अध्यापक वर्ग तथा विद्यार्थी मौजूद रहे। स्कूल पहुंचने पर कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया

Dec 23, 2025 - 19:52
 0  8
सत्यम मिस्टर और नाम्या बनी मिस पॉपुलर , गीता आदर्श विद्यालय में विदाई समारोह आयोजित 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  23-12-2025

पीएनएनएम गीता आदर्श विद्यालय सोलन में मंगलवार को विदाई समारोह  का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए उत्क्रांति कार्यक्रम के तहत विदाई दी गई। स्कूल की प्रिंसिपल डॉ स्नेह शर्मा , वाइस प्रिंसिपल पंपोश गुप्ता , अध्यापक वर्ग तथा विद्यार्थी मौजूद रहे। स्कूल पहुंचने पर कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा श्रीमद् भागवत गीता के 11वें अध्याय का उच्चारण किया गया। 
स्कूल की प्रिंसिपल डॉ.स्नेह शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको जीवन के मार्ग पर एकाग्रता के साथ, कर्तव्य परायणता को महत्व देते हुए कर्मशील हो कर ध्येय प्राप्त करना चाहिए। ईश्वर को हमेशा याद करके आगे बढ़ते रहना चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के नृत्य, हास्य लघु नाटिका तथा नाटी प्रस्तुत की गई। स्कूल प्रिंसिपल ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न व उपहार भी भेंट किए। निर्णायक मंडल द्वारा मिस्टर ओबेडिएंट अक्षित और मिस ओबेडिएंट अंकिता को चुना गया। 
इसी प्रकार मिस्टर पॉपुलर सत्यम और मिस पॉपुलर नाम्या चुनी गई। मिस्टर पर्सनालिटी आरती और मिस पर्सनैलिटी वंशिका बाली को चुना गया।ऑल राउंडर मिस्टर शुहूल तथा मिस ऑलराउंडर विभूति बने। मिस वालंटियर अनन्या तथा मिस्टर वालंटियर गौरव  को चुना गया । मिस्टर जिएवियन का खिताब सक्षम पुंडीर तथा मिस जिएवियन का खिताब वंशिका गांधी को मिला। विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान एल के बंसल तथा गणमान्य सदस्यों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य  के लिए शुभकामनाएं दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow