हिमाचल पुलिस के हत्थे चढ़ा पंजाब का नशा तस्कर , 53 ग्राम चिट्टा बरामद , जांच के जुटी खाकी 

गग्गल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तरनतारन के एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह तस्कर करीब 35 वर्ष का है और बीती रात लगभग 1 बजे गग्गल पुलिस के हाथों पकड़ा गया। तस्कर स्कूटी पर सवार होकर पठानकोट की ओर जा रहा था

May 2, 2025 - 19:14
 0  19
हिमाचल पुलिस के हत्थे चढ़ा पंजाब का नशा तस्कर , 53 ग्राम चिट्टा बरामद , जांच के जुटी खाकी 
यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा  02-05-2025

गग्गल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तरनतारन के एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह तस्कर करीब 35 वर्ष का है और बीती रात लगभग 1 बजे गग्गल पुलिस के हाथों पकड़ा गया। तस्कर स्कूटी पर सवार होकर पठानकोट की ओर जा रहा था। 
जब उसने बनोई के पास पुलिस के नाके को देखा तो घबरा गया और भागने की कोशिश की, लेकिन गगल  पुलिस की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे दबोच लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान तस्कर के कब्जे से 53 ग्राम चिट्टा बरामद किया है जोकि इस इलाके में अब तक की सबसे बड़ी चिट्टे की खेप मानी जा रही है। 
गग्गल पुलिस स्टेशन के प्रभारी उधम सिंह राजपूत ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि तस्कर को अदालत में पेश किया जाएगा। इसके बाद पुलिस उसका रिमांड लेकर इस मामले की गहराई से जांच करेगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि तस्कर के तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं और वह चिट्टा कहां-कहां सप्लाई करता था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow