हिमाचल पुलिस के हत्थे चढ़ा पंजाब का नशा तस्कर , 53 ग्राम चिट्टा बरामद , जांच के जुटी खाकी
गग्गल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तरनतारन के एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह तस्कर करीब 35 वर्ष का है और बीती रात लगभग 1 बजे गग्गल पुलिस के हाथों पकड़ा गया। तस्कर स्कूटी पर सवार होकर पठानकोट की ओर जा रहा था

गग्गल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तरनतारन के एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह तस्कर करीब 35 वर्ष का है और बीती रात लगभग 1 बजे गग्गल पुलिस के हाथों पकड़ा गया। तस्कर स्कूटी पर सवार होकर पठानकोट की ओर जा रहा था।
What's Your Reaction?






