हिमाचल में रोज़गार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा एमएसएमई क्षेत्र : हर्षवर्द्धन चौहान
उद्योग, संसदीय कार्य एवं श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) प्रदेश की आर्थिकी का आधार है। उद्योग मंत्री आज एक दैनिक हिन्दी समाचार पत्र द्वारा सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्योग की दिशा में आयोजित क्षेत्रीय कॉन्क्लेव को संबोधित कर रहे थे। हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र न केवल रोज़गार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, बल्कि यह नवाचार, उद्यमिता और समावेशी विकास को बढ़ाने में भी अहम भूमिका अदा करता है

उद्योग, संसदीय कार्य एवं श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) प्रदेश की आर्थिकी का आधार है। उद्योग मंत्री आज एक दैनिक हिन्दी समाचार पत्र द्वारा सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्योग की दिशा में आयोजित क्षेत्रीय कॉन्क्लेव को संबोधित कर रहे थे। हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र न केवल रोज़गार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, बल्कि यह नवाचार, उद्यमिता और समावेशी विकास को बढ़ाने में भी अहम भूमिका अदा करता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य लघु उद्योगों को और अधिक बढ़ावा देना है। प्रदेश सरकार नई उद्योग नीति बना रही है। नई नीति में विभिन्न उद्योग संघों विशेषकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों से सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे ताकि एक बेहतर नीति तैयार हो सके।
इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग के प्रतिनिधियों ने उद्योग मंत्री को अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। प्रदेश लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अखिल मोहन अग्रवाल, उद्योग संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज चौधरी तथा लघु उद्योग संघ बद्दी के अशोक राणा सहित अन्य प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर अपने विचार रखे। संयुक्त निदेशक उद्योग अनिल ठाकुर, सहायक निदेशक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग भारत सरकार पार्थ अशोक, महाप्रबंधक उद्योग सोलन सुरेंद्र ठाकुर, उपमंडलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, श्रम अधिकारी सोलन पृथ्वी सिंह वर्मा, श्रम विकास अधिकारी ललित शर्मा, सूक्ष्म, सहित विभिन्न उद्योगपति व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






