हिमाचल सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति की अधिसूचना जारी
हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले और पदस्थापन की अधिसूचना जारी की। गृह विभाग (सेक्शन-डी) द्वारा जारी इस आदेश में लोकहित को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से बदलाव किए गए हैं। ये आदेश मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने जारी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-11-2025
हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले और पदस्थापन की अधिसूचना जारी की। गृह विभाग (सेक्शन-डी) द्वारा जारी इस आदेश में लोकहित को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से बदलाव किए गए हैं। ये आदेश मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने जारी किए हैं।
अरविंद दिग्विजय नेगी, आईपीएस (हिमाचल प्रदेश:2011), पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नति के बाद, उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, सीआईडी, शिमला, हिमाचल प्रदेश में पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है।
डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, आईपीएस (हिमाचल प्रदेश:2014), पुलिस अधीक्षक, कुल्लू, जिला कुल्लू, जो अनिवार्य प्रतीक्षा अधिकारी, पुलिस मुख्यालय, शिमला, हिमाचल प्रदेश के पद पर स्थानांतरण के आदेश के अधीन हैं, को कमांडेंट, तृतीय भारतीय रिजर्व बटालियन, पंडोह, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश के पद पर नियुक्त किया गया है।
पदम चंद, आईपीएस (एचपी:2015), कमांडेंट, तृतीय भारतीय रिजर्व बटालियन, पंडोह, जिला मंडी, कमांडेंट, 1 एचपीएपी, जुन्गा, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश के पद पर।
रोहित मालपानी, आईपीएस (हिमाचल प्रदेश:2012), कमांडेंट, 1 एचपीएपी जुन्गा, शिमला, हिमाचल प्रदेश, जो पुलिस अधीक्षक, साइबर अपराध, शिमला के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं, को पुलिस अधीक्षक, साइबर अपराध, शिमला, हिमाचल प्रदेश के पद पर नियुक्त किया गया है।
What's Your Reaction?

