प्रदेश में महिलाओं से बढ़ रहे अपराधों को लेकर शिमला में जनवादी महिला समिति का प्रदर्शन
हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ रही अपराधिक घटनाओं के खिलाफ अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने मोर्चा खोल दिया है और सरकार पर ढील बरतने के आरोप लगाए
घटनाओं पर रोक लगाने और पीड़ितों को तुरंत न्याय देने की मांग
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-11-2025
हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ रही अपराधिक घटनाओं के खिलाफ अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने मोर्चा खोल दिया है और सरकार पर ढील बरतने के आरोप लगाए हैं।
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने शिमला के शेरे पंजाब के पास धरना प्रदर्शन और नुक्कड़ नाटक कर अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने की सरकार से मांग की है।
हिमाचल प्रदेश अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य सचिव फालमा चौहान ने कहा कि कुल्लू, हमीरपुर और चंबा जिले में महिलाओं के साथ हाल ही में हुई घटनाओं ने पूरे प्रदेश को शर्मसार किया है। इन घटनाओं में। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई नहीं की और सरकार का रवैया भी काफी ढीला रहा है।
तभी लगातार हिमाचल प्रदेश में महिलाओं से दुराचार, हत्या के मामले बढ़ रहे हैं। सरकार महिलाओं के साथ हो रही अपराधिक घटनाओं में दोषियों के खिलाफ जल्द और सख्त कार्रवाई करें।
What's Your Reaction?

