कार्यक्रम में सम्मान उपहारों पर फिजूलखर्ची न करें स्कूल प्रबंधन , वार्षिक पारितोषिक वितरण में बोले , विधायक अजय सोलंकी 

आदर्श शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र नाहन का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मेधावियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जहां स्कूली छात्रों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया

Dec 7, 2024 - 19:54
Dec 7, 2024 - 20:32
 0  121
कार्यक्रम में सम्मान उपहारों पर फिजूलखर्ची न करें स्कूल प्रबंधन , वार्षिक पारितोषिक वितरण में बोले , विधायक अजय सोलंकी 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  07-12-2024
आदर्श शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र नाहन का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मेधावियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जहां स्कूली छात्रों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया , वहीं सरस्वती वंदना के बाद वंदे मातरम गाया गया। उसके उपरांत नशे से दूर रहने के लिए छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया नाटक श्रोताओं ने खूब सराहा। यही नहीं स्कूल के शिक्षकों द्वारा तैयार करवाया गया। मोबाइल के दुष्परिणामों को लेकर वन एक्ट प्ले ने खूब तालियां बटोरी। इस मौके पर जहां छात्रों द्वारा डांडिया प्रस्तुत किया गया , वहीं भांगड़ा और कव्वाली ने भी मन मोह लिया। 
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में छात्रों द्वारा प्रस्तुत सिरमौरी नाटी ने खूब तालियां बटोरी। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने स्कूल के मेधावी छात्रों को पुरस्थित किया गया। विधायक नाहन अजय सोलंकी ने कहा कि विद्यालयों के वार्षिक पारितोषिक समारोहों में सम्मान समारोह के नाम पर भारी भरकम राशि खर्च सम्मान उपहार पर खर्च करने की प्रथा को समाप्त कर गरीब बच्चों की पढ़ाई उत्थान के लिए विद्यालय प्रबंधन राशि खर्च करें यह अधिक सम्मान विधर्थियों के लिए होगा। जिला सिरमौर के रियासत कालीन सबसे प्राचीन वरिष्ठ माध्यमिक आदर्श शमशेर स्कूल नाहन के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह "धरोहर" कार्यक्रम में उन्होंने मेधावियों को पुरस्कार वितरित किया। इस मौके पर प्रधानचार्य आरके चौहान ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने बताया कि विद्यालय में वर्तमान में 525 छात्र शिक्षा ग्रहण कर सर्वागीण विकास की ओर आगे बढ़ रहे है। 
विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के लिए हॉस्टल सहित पुस्तकालय जैसी सुविधाएं भी मुहैया करवाई गई है। उन्होंने कहा कि जिला के वर्ष 1783 में जिला मुख्यालय नाहन में तत्कालीन महाराजा सिरमौर शमशेर प्रकाश द्वारा स्थापित विद्यालय के वार्षिक पारितोषिक समारोह में मुख्य अतिथि विधायक अजय सोलंकी ने शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक विभिन्न गतिविधियों में अवल्ल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया। वहीं आह्वान किया कि विद्यार्थी शिक्षा के साथ- साथ सामाजिक कार्यों को भी अपनी दिनचर्या में शामिल करें। वहीं नशे की लत से खुद भी रहे है व समाज व अन्य लोगों के लिए भी आदर्श उदाहरण बने। वंही नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को उजागर करने में आगे आए। 
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में शतरंज में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र आदित्य शर्मा को बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया। वहीं बेस्ट एनएसएस वालंटियर का अवार्ड आदित्य ठाकुर को दिया गया , जबकि बेस्ट आर्टिस्ट ऑफ द स्कूल आसिफ नेहरू को दिया गया। बेस्ट स्काउट का इनाम हर्ष ठाकुर को मिला , जबकि बेस्ट प्लेयर ऑफ द स्कूल आदित्य शर्मा और बेस्ट एनसीसी कैडेट सौरभ चौहान को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर छठी से दसवीं क्लास में आदित्य ठाकुर को चयनित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने छात्रों को नशे से दूर रहने के बारे में जागरूक किया। वहीं स्कूल में दसवीं कक्षा में टॉप रहने वाले दो छात्रों को स्कूल की पूर्व शिक्षिका लीला अत्री के सौजन्य से 10-10 हजार रुपए का नकद  पुरस्कार भी दिया गया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow