यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 18-12-2024
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार आगामी वर्ष से उत्कृष्ट स्कूली विद्यार्थियों को एक्सपोजर विजिट के लिए विदेश भेजेगी। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर सुधारात्मक कदम उठा रही है। शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए भी एक्सपोजर विजिट को प्राथमिकता दी जा रही है। शिक्षा मंत्री मंगलवार को ऊना जिले के अंब उपमंडल के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरवाईं में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस अवसर पर श्री चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू और हिमाचल सरकार के महाधिवक्ता अनूप रत्न विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्तमान में 200 से अधिक शिक्षकों को एक्सपोजर विजिट के लिए विदेश भेजा गया है। अब यह सुविधा विद्यार्थियों को भी प्रदान की जाएगी ताकि उन्हें वैश्विक स्तर पर बेहतर शिक्षा और अनुभव प्राप्त हो सके।ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के मार्गदर्शन में प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र की मजबूती के लिए बीते दो साल में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। करीब 15 हजार रिक्त पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की गई है। लगभग 3400 पद बैचवाइज भर्ती से भरे गए हैं। चयन आयोग के माध्यम से टीजीटी, जेबीटी और सीएंडवी शिक्षकों के करीब 2800 पदों की भर्ती जल्द आरंभ होगी। इसके अलावा करीब 700 पद लेक्चरर के भरे जा रहे हैं। कॉलेजों में प्रधानाचार्यों के रिक्त पड़े 120 पदों को भरा गया है, वहीं सहायक प्राध्यापकों के 484 पद भरे गए हैं।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र के व्यापक सुधार की सोच के साथ काम कर रही है। प्रदेश में सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से इंग्लिश माध्यम में पढ़ाई आरंभ करना, स्मार्ट वर्दी का प्रावधान, राजीव गांधाी डे बोर्डिंग स्कूल और स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जैसे प्रयास इसी सोच के प्रतिफल हैं। कलस्टर प्रणाली को मजबूती देकर संसाधनों के समुचित उपयोग पर ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने महाधिवक्ता अनूप रत्न द्वारा अपने गृह क्षेत्र के स्कूल भरवाईं को हिमाचल सरकार के अपना विद्यालय - हिमाचल स्कूल अडोप्शन कार्यक्रम के तहत गोद लेने की पहल की खुले मन से तारीफ की। उन्होंने कहा कि श्री रत्न का अपने क्षेत्र के लिए भावनात्मक जुड़ाव सबके लिए एक प्ररेणा है।