हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं मेले और त्यौहार , देव विजेश्वर मेले के समापन पर बोले , पूर्व मंत्री राजीव सैजल

सोलन के कुमारहट्टी के साथ लगते गांव बोहली में आयोजित होने वाला देव ब्रिजेश्वर मेला संपन्न हुआ। समापन समारोह में पूर्व विधायक व मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल ने शिरकत की। इस दौरान देव ब्रिजेश्वर यूथ क्लब बोहली ने पूर्व मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, इस दौरान मेले में कबड्डी व दंगल का भी आयोजन किया गया। 

Sep 30, 2024 - 00:53
Sep 30, 2024 - 01:18
 0  10
हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं मेले और त्यौहार , देव विजेश्वर मेले के समापन पर बोले , पूर्व मंत्री राजीव सैजल
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  29-09-2024
सोलन के कुमारहट्टी के साथ लगते गांव बोहली में आयोजित होने वाला देव ब्रिजेश्वर मेला संपन्न हुआ। समापन समारोह में पूर्व विधायक व मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल ने शिरकत की। इस दौरान देव ब्रिजेश्वर यूथ क्लब बोहली ने पूर्व मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, इस दौरान मेले में कबड्डी व दंगल का भी आयोजन किया गया। 
 जिसमे कबड्डी की विजेता टीम राजपुरा को ट्रॉफी 21 हजार व उपविजेता टीम को ट्रॉफी 15 हजार नगद राशि दी गई। डॉ राजीव सैजल ने देव विजेश्वर यूथ क्लब बोहली  को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि मेले, त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं। मेलों के संरक्षण पर विशेष बल दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बढ़ती मोबाइल संस्कृति के कारण हमारी प्राचीन विरासत मेले अपना सांस्कृतिक स्वरूप खोते जा रहे हैं। 
उन्होंने मेलों की इस प्राचीन परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर को संजोकर रखने का भी आह्वान किया। वहीं मेले में ओरिया वैली के एमडी मोहन सिंह चौधरी ने मेला कमेटी को 31 हजार रुपए की राशि दी। जयकिशन ने दंगल के लिए 21 हजार की राशि दी। वहीं इस अवसर पर सोलन ब्लॉक के बीडीसी अध्यक्ष भीम सिंह, राजीव ठाकुर, सुरेन्द्र, दया राम एवं देव ब्रिजेश्वर यूथ क्लब बोहली के सभी सदस्य व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow