अवैध खनन के खिलाफ एसपी निश्चित सिंह नेगी की बड़ी कार्रवाई,22 डंपर किए जब्त,खनन माफियों में मचा हड़कंप
सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने यातायात को दुरुस्त करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं देर रात एसपी खुद फील्ड में उतरे तथा अवैध रूप से खनन सामग्री ले जा रहे डंपरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 06-06-2025
सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने यातायात को दुरुस्त करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं देर रात एसपी खुद फील्ड में उतरे तथा अवैध रूप से खनन सामग्री ले जा रहे डंपरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इसके बाद खनन माफिया में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि नाहन से स्पेशल टीम इस एक्शन के लिए तैनात की गई थी।
हरियाणा से पांवटा साहिब स्थित स्टोन क्रशरों तक चलने वाले डंपरों की रामपुर घाट पर रात्रि 10:30 बजे से प्रातः 3 बजे तक यातायात जांच की गई,
जांच के दौरान कुल 100 डंपरों की जांच की गई। यातायात एवं खनन नियमों के उल्लंघन के लिए 22 डंपरों को जब्त किया गया। (21 डंपरों को धारा 194 एवं 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त किया गया, जबकि 1 डंपर को खनन अधिनियम के तहत जब्त किया गया।
जारी प्रेस बयान में सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि सिरमौर में ट्रैफिक व्यवस्था को सही करने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं देर रात भी अवैध रूप से कार्य में जुटे डंपरों को जप्त किया गया है पुलिस की है कार्रवाई आगे भी निरंतर चलती रहेगी तथा सिरमौर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कड़ी कार्रवाई करती रहेगी।
What's Your Reaction?






