बिलासपुर में धरना प्रदर्शन के दाैरान पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की पुलिस अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की
बिलासपुर में धरना प्रदर्शन के दाैरान पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की पुलिस अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की हो गई। बंबर ठाकुर गोलीकांड मामले में बुधवार को बंबर ठाकुर समर्थकों के साथ उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना दे

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 02-07-2025
बिलासपुर में धरना प्रदर्शन के दाैरान पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की पुलिस अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की हो गई। बंबर ठाकुर गोलीकांड मामले में बुधवार को बंबर ठाकुर समर्थकों के साथ उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना दे रहे थे।
बंबर ठाकुर का कहना है कि पुलिस अभी तक गोलीकांड में शामिल चौथे मुख्य शूटर को नहीं पकड़ पाई है और उनके ऊपर लगातार हमले का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के खिलाफ भी नारेबाजी की जा रही थी।
इसके बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी, डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान और एसडीएम सदर डॉ. राजदीप पर पहुंचे। इस दाैरान बंबर ठाकुर की पुलिस अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की हो गई।
What's Your Reaction?






