एसडीआरएफ के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से मंडी के परवाड़ा से दो गर्भवती महिलाओं को किया रेस्क्यू 

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से लोगों का जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। वहीं सराज विधानसभा क्षेत्र और गोहर उपमंडल के तहत आने वाले परवाड़ा से दो गर्भवती महिलाओं को रेस्क्यू किया

Jul 3, 2025 - 13:05
Jul 3, 2025 - 13:05
 0  4
एसडीआरएफ के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से मंडी के परवाड़ा से दो गर्भवती महिलाओं को किया रेस्क्यू 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    03-07-2025

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से लोगों का जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। वहीं सराज विधानसभा क्षेत्र और गोहर उपमंडल के तहत आने वाले परवाड़ा से दो गर्भवती महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है। यह रेस्क्यू पिछले कल एसडीआरएफ के जवानों और स्थानीय लोगों की मदद से किया गया है। 

दोनों ही गर्भवती महिलाएं अब श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक में उपचाराधीन हैं। एसडीएम गोहर का अतिरिक्त कार्यभार देख रही स्मृतिका नेगी और बीडीओ गोहर सरवन कुमार ने खुद मौके पर मौजूद रहकर इन गर्भवती महिलाओं के रेस्क्यू ऑपरेशन का संचालन किया। 
    
बता दें कि बाड़ा, परवाड़ा और तलवाड़ा में भी बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है। यहां अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दो लोग अभी भी लापता हैं। सड़कों का संपर्क पूरी तरह से कट गया है। एसडीएम गोहर स्मृतिका नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रेस्क्यू आपरेशन में एसडीआरएफ के जवानों और स्थानीय लोगों के जज्वे को सलाम करना चाहिए। 

करीब डेढ़ घंटे तक बिना किसी रास्तों के पैदल चढ़ाई चढ़ने के बाद इन महिलाओं को कुर्सी पर बैठाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया गया, जहां से एम्बुलेंस के माध्यम से आगे अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि जहां जहां से जानकारी मिल रही है वहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में तत्परता दिखाई जा रही है। इस कार्य में बीडीओ गोहर और अन्य टीमें भी पूरी तरह से दिन रात मैदान में डटी हुई हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow