पीएम मोदी ने भूटान के चौथे राजा "ड्रुक ग्यालपो" से की मुलाकात, ऊर्जा और व्यापार सहयोग पर की विस्तृत चर्चा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भूटान के चौथे राजा ड्रुक ग्यालपो जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के साथ ऊर्जा, व्यापार, प्रौद्योगिकी और संपर्क को बढ़ावा देने के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की
न्यूज़ एजेंसी - थिम्पू 12-11-2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भूटान के चौथे राजा ड्रुक ग्यालपो जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के साथ ऊर्जा, व्यापार, प्रौद्योगिकी और संपर्क को बढ़ावा देने के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, “महामहिम चौथे राजा ड्रुक ग्यालपो के साथ बहुत ही अच्छी बैठक हुई।
भारत-भूटान संबंधों को और मजबूत करने के लिए वर्षों से उनके व्यापक प्रयासों की सराहना की।” प्रधानमंत्री ने गेलेफु माइंडफुल सिटी परियोजना पर भी चर्चा की और कहा कि यह भारत की एक्ट ईस्ट नीति के अनुरूप है।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा, “प्रधानमंत्री ने चौथे राजा की 70वीं जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं दीं और उनके निरंतर अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए भारत सरकार और जनता की ओर से शुभकामनाएं और प्रार्थनाएं व्यक्त कीं।” प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-भूटान मैत्री को मज़बूत करने में उनके नेतृत्व, परामर्श और मार्गदर्शन के लिए चतुर्थ राजा का आभार व्यक्त किया।
दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों और आपसी हितों के मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया और दोनों देशों के लोगों को करीब लाने वाले साझा आध्यात्मिक तथा सांस्कृतिक बंधनों पर ज़ोर दिया। उन्होंने भूटान के चतुर्थ राजा के 70वें जन्मदिन समारोह में भी भाग लिया।
What's Your Reaction?

