पुलिस ने चिट्टा तस्करी की सूचना पर शिमला के टुटू स्थित एक फ्लैट में दबिश देकर पंजाब के तीन गैंगस्टर गिरफ्तार  

प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं स्पेशल सेल की टीम ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर सुनील यादव गिरोह से जुड़े पंजाब के तीन गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश में केस दर्ज

Aug 17, 2025 - 17:00
Aug 17, 2025 - 17:30
 0  6
पुलिस ने चिट्टा तस्करी की सूचना पर शिमला के टुटू स्थित एक फ्लैट में दबिश देकर पंजाब के तीन गैंगस्टर गिरफ्तार  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     17-08-2025

प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं स्पेशल सेल की टीम ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर सुनील यादव गिरोह से जुड़े पंजाब के तीन गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश में केस दर्ज हैं। 

आरोपी उस समय पकड़े गए, जब शुक्रवार को पुलिस ने चिट्टा तस्करी की सूचना पर शिमला के टुटू स्थित एक फ्लैट में दबिश दी। इनके कब्जे से एक पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

आरोपियों की पहचान गुरजीत सिंह (27) निवासी गांव रानीवाला तहसील मलोट जिला मुक्तसर पंजाब, प्रदीप कुमार उर्फ सुक्खा (24) निवासी गांव सपनवाली पुलिस स्टेशन खुइयां सरबल तहसील अबोहर जिला फाजिल्का और जगपाल सिंह (27) निवासी गांव जंडवाला हनुमंता पुलिस स्टेशन खुइयां सरबल तहसील अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब के रूप में हुई है। 

दबिश के दौरान रसोई में गैस चूल्हे के नीचे हरे रंग के बैग में एक पिस्तौल और 11 कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने थाना बालूगंज में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि तीनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। आरोपियों ने बताया कि उनकी दुश्मनी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है। तीनों अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर सुनील यादव के आदमी हैं। सुनील यादव की लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में हत्या करवा दी थी।

पुष्टि करते हुए एसएसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने कहा कि टुटू में एक फ्लैट में दबिश के दौरान पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर रहे सुनील यादव से जुड़े तीन गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow