प्रदेश सरकार ने सीबीएसई बनने वाले 100 स्कूलों की सूची की जारी,स्कूलोें का निरीक्षण करने के लिए जल्द आएंगी टीमें

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सीबीएसई बनने वाले 100 स्कूलों की सूची जारी कर दी है। शनिवार को इन स्कूलों के प्रिंसिपलों को शिक्षा निदेशालय में प्रस्तुति देने के लिए बुलाया गया

Sep 26, 2025 - 15:29
Sep 26, 2025 - 15:43
 0  23
 प्रदेश सरकार ने सीबीएसई बनने वाले 100 स्कूलों की सूची की जारी,स्कूलोें का निरीक्षण करने के लिए जल्द आएंगी टीमें

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    26-09-2025

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सीबीएसई बनने वाले 100 स्कूलों की सूची जारी कर दी है। शनिवार को इन स्कूलों के प्रिंसिपलों को शिक्षा निदेशालय में प्रस्तुति देने के लिए बुलाया गया है। शिक्षा सचिव राकेश कंवर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में इन स्कूलों को सीबीएसई के नियमों से अवगत कराया जाएगा। स्कूल प्रिंसिपल अपने संस्थानों की स्थिति से भी अवगत करवाएंगे। 

शैक्षणिक सत्र 2025-26 से नई व्यवस्था शुरू होनी है। इसके तहत शिक्षकों का भी अलग से सब कैडर बनना है। चयनित स्कूलों को सीबीएसई के नियम पूरे करने होंगे। जल्द ही स्कूलोें का निरीक्षण करने के लिए दिल्ली से टीमें भी आएंगी। लड़कों और लड़कियों के अलग-अलग स्कूलों को मर्ज कर सीबीएसई से संबद्ध करने का भी प्रस्ताव है।

कांगड़ा में सबसे अधिक 19, शिमला में 14, हमीरपुर में 11, मंडी में 10 स्कूलों का चयन किया गया है। बिलासपुर-चंबा से छह-छह, किन्नौर में चार, कुल्लू में पांच, लाहौल-स्पीति में दो, सिरमौर में सात, सोलन में नौ और ऊना में सात स्कूल चयनित किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त को 200 स्कूलों को सीबीएसई से संबंद्ध करने की घोषणा की थी। पहले चरण में 100 स्कूलों को इसके लिए चुना गया है। 

सचिव शिक्षा विभाग राकेश कंवर की ओर से जारी पत्र में कहा है कि सूचीबद्ध किसी भी विद्यालय में सीबीएसई के मानक पूरे नहीं होते हैं तो निदेशक स्कूल शिक्षा विभाग को ऐसे विद्यालयों के स्थान पर मानक पूरे करने वाले अन्य विद्यालयों को शामिल करने की अनुमति दे सकेंगे।


 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow