राजगढ़ की धनच मानवा पंचायत के धनेश्वर गांव में एचआरटीसी बस सेवा की बदहाल स्थिति से ग्रामीण परेशान
राजगढ़ उपमंडल की धनच मानवा पंचायत के धनेश्वर गांव में एचआरटीसी बस सेवा की बदहाल स्थिति ने ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। सोलन डिपो से संचालित सोलन–धनेश्वर–मानवा बस सेवा के नियमित रूप से न चलने के कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 09-12-2025
राजगढ़ उपमंडल की धनच मानवा पंचायत के धनेश्वर गांव में एचआरटीसी बस सेवा की बदहाल स्थिति ने ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। सोलन डिपो से संचालित सोलन–धनेश्वर–मानवा बस सेवा के नियमित रूप से न चलने के कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पंचायत प्रधान रूपेंद्र ठाकुर ने बताया कि रूट पर भेजी जा रही बसें बेहद पुरानी, जर्जर और चलने लायक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इन बसों की खराब हालत किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकती है, जिससे यात्रियों में लगातार डर का माहौल बना हुआ है। इसके बावजूद इस दिशा में किसी भी प्रकार की गंभीर पहल नहीं की जा रही।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सरकार रूट को घाटे का हवाला देकर बंद करने की बात करती है, जबकि हकीकत यह है कि बसें नियमित नहीं चलेंगी और पुराने वाहनों को ही भेजा जाएगा, तो सवारियों का कम होना स्वाभाविक है। ऐसे में घाटे का तर्क देना जनता के साथ अन्याय है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि इस रूट पर नई और सुरक्षित बस उपलब्ध करवाई जाए तथा समय-सारिणी के अनुसार नियमित सेवा बहाल की जाए, ताकि दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों को राहत मिल सके।
What's Your Reaction?