हिमाचल में 1422 करोड़ रुपये से सुदृढ़ी होगी स्वास्थ्य सुविधाएं , केंद्र सरकार से  परियोजना को मिली मजूरी : महाजन

भाजपा के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने कहा कि केंद्र सरकार ने जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA जायका ) की सहायता से हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य अवसंरचना को सुदृढ़ करने हेतु1422 करोड़ की परियोजना को मंजूरी दी है। इसमें 1138 करोड़ बाह्य सहायता तथा 284 करोड़ राज्यांश के रूप में शामिल हैं। इस परियोजना के अंतर्गत राज्य के प्रमुख चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर, नाहन, मंडी, टांडा, चंबा तथा आईजीएमसी शिमला को सुदृढ़ एवं उन्नत किया जाएगा

Oct 30, 2025 - 19:54
Oct 30, 2025 - 20:12
 0  5
हिमाचल में 1422 करोड़ रुपये से सुदृढ़ी होगी स्वास्थ्य सुविधाएं , केंद्र सरकार से  परियोजना को मिली मजूरी : महाजन
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  30-10-2025
भाजपा के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने कहा कि केंद्र सरकार ने जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA जायका ) की सहायता से हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य अवसंरचना को सुदृढ़ करने हेतु1422 करोड़ की परियोजना को मंजूरी दी है। इसमें 1138 करोड़ बाह्य सहायता तथा 284 करोड़ राज्यांश के रूप में शामिल हैं। इस परियोजना के अंतर्गत राज्य के प्रमुख चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर, नाहन, मंडी, टांडा, चंबा तथा आईजीएमसी शिमला को सुदृढ़ एवं उन्नत किया जाएगा। इसके लिए ₹650 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जिसमें से ₹300 करोड़ हमीरपुर में कैंसर अस्पताल की स्थापना हेतु निर्धारित हैं। 
यह परियोजना हमीरपुर , टांडा , शिमला और नेरचौक चिकित्सा महाविद्यालयों में 3 टेस्ला एमआरआई मशीनों की स्थापना। मंडी और चंबा में हाई एनर्जी लिनैक (LINAC) मशीनों की स्थापना। रोबोटिक सर्जरी उपकरणों की व्यवस्था , 67 मॉडल स्वास्थ्य संस्थानों का विकास। पूरे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं का डिजिटलीकरण शामिल है। महाजन में कहा कि मैं हिमाचल प्रदेश के लिए इस महत्वपूर्ण परियोजना को स्वीकृति देने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। 
उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि हालाँकि, मुझे अफसोस है कि माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीपुर में यह घोषणा की कि यह बजट राज्य सरकार द्वारा आवंटित किया गया है, जबकि वस्तुतः यह संपूर्ण परियोजना केंद्र सरकार द्वारा, जायका की सहायता से, स्वीकृत एवं वित्तपोषित है। वास्तव में हिमाचल प्रदेश में आज जो भी विकास कार्य हो रहे हैं- चाहे वे सड़क , स्वास्थ्य , शिक्षा , ग्रामीण विकास या अन्य किसी विभाग से संबंधित हों वे सभी कार्य केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं परियोजनाओं से प्राप्त वित्तीय सहायता के माध्यम से ही संभव हो पा रहे हैं। यह ऐतिहासिक पहल हिमाचल प्रदेश में आधुनिक एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के एक नए युग का सूत्रपात करेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow