माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्रा बनी सीएचओ , सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में देगी सेवाएं 

माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाहन की छात्रा का चयन सीएचओ के पद पर हुआ है। माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य रिजी गीवर्गीस ने बताया कि शिमला निवासी सुरेन्द्र की पुत्री कुमारी रानी वर्मा का केंद्र दुब्लो में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के सरकारी पद पर चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि वह माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाहन में पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग (बैच 2022-2024) की छात्रा रही हैं

Aug 5, 2025 - 18:04
Aug 5, 2025 - 18:20
 0  19
माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्रा बनी सीएचओ , सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में देगी सेवाएं 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  05-08-2025
माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाहन की छात्रा का चयन सीएचओ के पद पर हुआ है। माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य रिजी गीवर्गीस ने बताया कि शिमला निवासी सुरेन्द्र की पुत्री कुमारी रानी वर्मा का केंद्र दुब्लो में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के सरकारी पद पर चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि वह माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाहन में पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग (बैच 2022-2024) की छात्रा रही हैं। 
इस गौरवपूर्ण अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष अनिल जैन ने प्रधानाचार्य और नर्सिंग संकाय की समर्पित टीम के अथक प्रयासों और छात्रों को सफल करियर की ओर मार्गदर्शन करने के लिए उनकी उत्कृष्टता के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने रानी वर्मा को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ संकल्प की सराहना की, जिसने इस महत्वपूर्ण सफलता का मार्ग प्रशस्त किया। 
माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य रिजी गीवर्गीस ने कहा कि हमारे पूर्व छात्र नर्सिंग पेशे में सितारों की तरह चमक रहे हैं क्योंकि हम सैद्धांतिक शिक्षा और साक्ष्य-आधारित नैदानिक अभ्यास पर समान रूप से ज़ोर देते हैं। यह एकीकृत दृष्टिकोण हमारी छात्र नर्सों को अपने विषयों पर अधिक स्पष्टता प्राप्त करने और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अधिक प्रभावी ढंग से तैयारी करने में मदद करता है। माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग के महासचिव सचिन जैन ने भी रानी को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी। 
उन्होंने माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य और पूरे नर्सिंग संकाय की कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और मार्गदर्शन के लिए सराहना की, जो छात्राओं की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह सफलता नर्सिंग शिक्षा में उत्कृष्टता के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता और संकाय के अथक समर्पण का प्रतीक है। माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग का पूरा संकाय भी रानी को उनकी शानदार उपलब्धि पर बधाई देता है। उनकी सफलता संस्थान के लिए अत्यंत गौरव की बात है और अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow