22 वर्षों बाद पुलिस के हाथ लगा भगोड़ा अपराधी , टीम ने कांगड़ा के रानीताल से गिरफ्तार किया आरोपी 

सोलन पुलिस के एक भगोड़े अपराधी को धार दबोचने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक थाना कसौली की पुलिस टीम द्वारा एक भौगड़े अपराधी धर्म सिंह पुत्र श्री गुलाबा राम निवासी गांव व डाक खाना बढलग तह कसौली जिला सोलन उम्र 75 वर्ष को कांगड़ा के रानीताल स्थान जहां पर वह कुटिया में बाबा बनकर रह रहा था जहाँ से पुलिस से उसे गिरफ्तार किया

Dec 26, 2024 - 19:41
 0  16
22 वर्षों बाद पुलिस के हाथ लगा भगोड़ा अपराधी , टीम ने कांगड़ा के रानीताल से गिरफ्तार किया आरोपी 
रजनीश ठाकुर - बीबीएन  26-12-2024

सोलन पुलिस के एक भगोड़े अपराधी को धार दबोचने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक थाना कसौली की पुलिस टीम द्वारा एक भौगड़े अपराधी धर्म सिंह पुत्र श्री गुलाबा राम निवासी गांव व डाक खाना बढलग तह कसौली जिला सोलन उम्र 75 वर्ष को कांगड़ा के रानीताल स्थान जहां पर वह कुटिया में बाबा बनकर रह रहा था जहाँ से पुलिस से उसे गिरफ्तार किया। 
उक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कसौली में 15 मार्च 2001 को आईपीसी की धारा 325,326 के तहत दर्ज मामला दर्ज हुआ था , जिसमें उक्त आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करके गंभीर चोटें पहुंचाई थी तथा उक्त वारदात को अंजाम देने के उपरान्त आरोपी घर से फरार हो गया था। पुलिस के भरसक प्रयासों के बावजूद भी आरोपी गिरफ्तार न हो सका था I जांच के दौरान कसौली पुलिस द्वारा उक्त आरोपी के विरुद्ध न्यायालय में उद्घोषित अपराधी की कार्यवाही शुरू की गई , जिसके चलते न्यायालय ने उसे भगौड़ा अपराधी घोषित किया था। आरोपी धर्म सिंह के विरूद्ध  आईपीसी की धारा 299 के अंतर्गत आरोप पत्र तैयार करके न्यायालय में प्रेषित किया गया था। 
उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी परंतु आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये बार बार अपने रहने के ठिकाने बदल रहा था। तलाश के दौरान पता चला कि उक्त आरोपी जिला कांगड़ा के क्षेत्र में कहीं छिपा हुआ है जिस पर पुलिस थाना कसौली / चौकी की संयुक्त टीम को उक्त आरोपी की तलाश हेतु जिला कांगड़ा भेजा गया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाश करके उसे कांगड़ा के रानीताल क्षेत्र से एक कुटिया से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जो वहां पर बाबा बनकर रह रहा था। गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow