38 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका 

प्रदेश के जिला हमीरपुर के नादौन-भरमोटी सड़क पर भरमोटी चौक के पास मंगलवार देर रात 38 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ........

Dec 27, 2023 - 19:47
 0  44
38 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका 

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर     27-12-2023

प्रदेश के जिला हमीरपुर के नादौन-भरमोटी सड़क पर भरमोटी चौक के पास मंगलवार देर रात 38 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना देने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बयान दिया है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा हुआ है। 

हालांकि परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है।  

जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची परंतु सुभाष शर्मा नामक व्यक्ति उसे अपनी गाड़ी में अस्पताल ले गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी नादौन बीआर शर्मा ने बताया कि पुलिस को बिहार निवासी सुभाष शर्मा नामक व्यक्ति जोकि एक चालक है द्वारा इस घटना की सुचना एवं शिकायत दी गई कि नादौन भरमोटी सड़क पर भरमोटी चौक के पास एक व्यक्ति सड़क किनारे पड़ा है जिसे अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया है।

पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी नादौन बीआर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मृतक युवक दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow