अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, जानिए इसकी असली वजह....

पावंटा साहिब के अति संवेदनशील इलाका होने के साथ उद्योगिक क्षेत्र भी हैं जहाँ आगजनी की घटनायें सामने आने लगी हैं, जिसके लिए वन विभाग समेत अग्निश्मन विभाग ने भी फायर सीजन के मद्देनजर कर्मियों की छुट्टी रद्द कर कमर कस ली

May 16, 2024 - 12:57
 0  14
अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, जानिए इसकी असली वजह....

वन विभाग समेत अग्निशमन विभाग ने स्टाफ की छुट्टियां की रदद् 

लगातार जंगलों को बचाने के लिए वन कर्मियों की टीमें गठित

यंगवार्ता न्यूज़ - पावंटा साहिब   16-05-2024

पावंटा साहिब के अतिसंवेदनशील इलाका होने के साथ उद्योगिक क्षेत्र भी हैं जहाँ आगजनी की घटनायें सामने आने लगी हैं, जिसके लिए वन विभाग समेत अग्निश्मन विभाग ने भी फायर सीजन के मद्देनजर कर्मियों की छुट्टी रद्द कर कमर कस ली हैं।

पावंटा साहिब उद्योगिक क्षेत्र हैँ जहाँ आग लगने की घटनायें सामने आती हैँ,गर्मियां शुरू होते ही जंगलों में घरों में आगजनी की घटनाओं कों लेकर अग्निश्मन विभाग ने कर्मियों की छुट्टियां तक रद्द कर दी हैँ।

अग्निश्मन विभाग के प्रभारी राम कुमार शर्मा ने बताया की आग लगने की घटनाओं में इजाफा हुआ है, जहाँ जनवरी से लेकर अभी तक 60 फायर केस के मामले उनके पास आये हैँ,जिनमे 35 फायर केस वन विभाग के अंतर्गत हैं,6 हॉउस फायर के हैँ वहीं गेहूं सहित खेतोँ में लगी आग के 15 फायर केस हुए हैँ।

उन्होंने बताया की अभी तक उद्योगिक इकाईयों कों कोई नुकसान नहीं पहुंचा हैं लेकिन फिर भी अग्निश्मन विभाग तैयार हैं.हालांकि कई जगहों पर पहुंचना बहुत मुश्किल होता हैं। जहाँ आग लगी होती हैं ऐसे में बड़े अग्निश्मन विभाग के वाहन उस क्षेत्र में उन छोटे रास्तों पर पहुंचाना मुश्किल हो जाता हैं ऐसे में बड़े वाहनों कों वहाँ भेजा जाता हैं ताकि आग पर काबू पाया जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow