आगजनी की भेंट चढ़ा जगदीश का आशियाना, सिलेंडर फटने से लगी आग

Jun 26, 2024 - 12:50
 0  41
आगजनी की भेंट चढ़ा जगदीश का आशियाना, सिलेंडर फटने से लगी आग

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    26-06-2024

जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत बड़ोल के जलाड़ी में रसोई गैस सिलेंडर फट जाने से बड़ा नुकसान हुआ है। अक्सर देखने को मिलता है दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों में फायरब्रिगेड कि टीम मौके पर नहीं पहुंच पाती है इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है और ऐसा ही हुआ हरिपुरधार निवासी जगदीश के साथ हुआ। 

सिलेंडर फटने से भडक़ी आग ने स्थानीय निवासी जगदीश के दो मंजिला मकान को अपनी चपेट मेें ले लिया। जिससे मकान के चार कमरे पूरी तरह जल गए हैं, परिवार चीख चिल्लाकर,रो -रोकर अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास करता रहा लेकिन आग कि लपटो से जगदीश का आशियाना न बच सका। 

स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आगजनी की घटना पर काबू पाने की पूरी कोशिश की, मगर जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक काफी नुकसान हो चुका था। आग से पीडि़त परिवार का सब कुछ राख हो गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow