आगजनी की भेंट चढ़ा रिहायशी स्लोटपोश मकान, घटना में लाखों का नुकसान 

हिमाचल प्रदेश जे जिला हमीरपुर के भोरंज उपमंडल से करीब पांच किलोमीटर दूर रौहीं गांव में रिहायशी स्लोटपोश मकान में अचानक आग लगने से तीन परिवारों के पांच कमरे जलकर राख

Apr 10, 2024 - 16:41
 0  24
आगजनी की भेंट चढ़ा रिहायशी स्लोटपोश मकान, घटना में लाखों का नुकसान 

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर    10-04-2024

हिमाचल प्रदेश जे जिला हमीरपुर के भोरंज उपमंडल से करीब पांच किलोमीटर दूर रौहीं गांव में रिहायशी स्लोटपोश मकान में अचानक आग लगने से तीन परिवारों के पांच कमरे जलकर राख हो गए हैं। घटना में कमरों के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। 

घटना मंगलवार देर शाम की है। घर के अंदर शॉट सर्किट होने की वजह से बलवीर सिंह पुत्र किरपू राम व कुलवीर सिंह पुत्र किरपू राम दोनों भाईयों के स्लेटपोश चार कमरे पूरी तरह से जल कर राख हो गए। 

इसके साथ लगते गरीब दास पुत्र श्यामा राम के स्लेटनुमा घर के एक कमरे का भी काफी नुकसान हुआ है। इस आगजनी की घटना से घर के अंदर रखा सारा सामान गहने, बैड, नगदी, अनाज व बर्तन जलकर राख हो गया। 

आग की तेज लपटों को देखकर स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी, लेकिन घर गांव के मध्य में होने व सड़क के अभाव के कारण इसका प्रयोग नहीं हो पाया। फायर मैन विरेंद्र कुमार, हवलदार रवि कुमार, गृह रक्षक विपिन कुमार ने भी आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। 

घटना पंचायत प्रधान राजेश शर्मा ने बताया कि घटना से करीब 6 लाख रूपए के नुकसान होने का अनुमान है। वहीं स्थानीय हल्का पटवारी ने नुकसान की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow