इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान योजना के फार्म से हटाई सीएम सुक्खू और इंदिरा गांधी की फोटो 

देश भर में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं से नेताओं के फोटो हटा दिए गए हैं। यदि हिमाचल प्रदेश की बात करें तो हिमाचल प्रदेश सरकार ने हाल ही में महिलाओं को ₹1500 देने के लिए जो योजना को अमलीजामा पहनाया था। इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान योजना के फार्म पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की फोटो लगाई गई थी

Mar 18, 2024 - 19:20
 0  175
इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान योजना के फार्म से हटाई सीएम सुक्खू और इंदिरा गांधी की फोटो 
इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान योजना के फार्म से हटाई सीएम सुक्खू और इंदिरा गांधी की फोटो 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  18-03-2024
देश भर में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं से नेताओं के फोटो हटा दिए गए हैं। यदि हिमाचल प्रदेश की बात करें तो हिमाचल प्रदेश सरकार ने हाल ही में महिलाओं को ₹1500 देने के लिए जो योजना को अमलीजामा पहनाया था। इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान योजना के फार्म पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की फोटो लगाई गई थी , लेकिन चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद सरकारी वेबसाइट से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की फोटो हटा दी गई है। 
गौर हो कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने 18 साल से ऊपर की महिलाओं के लिए ₹1500 मासिक पेंशन देने की अधिसूचना जारी की गई थी , जिसके लिए सरकार द्वारा जो आवेदन फार्म अपलोड किया गया था , इसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह  सुक्खू और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की फोटो लगाई गई थी और अभी तक जिन लोगों ने यह फॉर्म भरा है उसमें मुख्यमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री की फोटो लगी हुई थी , लेकिन अब सरकारी वेबसाइट पर जो फार्म अपलोड किया गया है उसमें ना तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखों की फोटो है और ना ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की फोटो। 
गौर हो कि देशभर में आचार संहिता लागू होने के बाद सभी सरकारी योजनाओं से की वेबसाइट पर से नेताओं की फोटो हटा दी गई है। इसी बीच अनुसूचित जाति ओबीसी अल्पसंख्यक और विशेष रूप से अक्षम लोगों के सशक्तिकरण विभाग की ओर से फॉर्म में बदलाव कर दोनों नेताओं की फोटो हटाकर बिना फोटो के ही फॉर्म को अपलोड किया गया है। महिलाएं इस फॉर्म को भरकर जमा करवा सकती है। भले ही इस पर करवाई आचार संहिता हटने के बाद होनी है , क्योंकि अब महिलाओं को ₹1500 के लिए 3 महीने का और इंतजार करना पड़ेगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow