यंगवार्ता न्यूज़ - हरिद्वार 03-04-2025
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रुड़की पहुंचे। जहां उन्होंने लक्ष्मी नारायण घाट पर मां गंगा मैया की पूजा अर्चना कर आरती की। इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि रुड़की में मां गंगा की आरती का अच्छा प्रयास किया गया हैं। उन्होंने कहा कि हम अपनी सरकार में रुड़की गंगनहर को वाटर स्पोर्ट्स में एरिया के रूप में डेवलप करना चाहते थे , लेकिन अभी तक भी ऐसा नहीं हुआ हैं।
इसलिए मां गंगा सत्ता में बैठे लोगों को सद्बुद्धि दे। और सबको एक नजर से देखने का काम सरकार करे। कहा रुड़की देवभूमि का प्रवेश द्वार है यहां इस प्रकार के आयोजन होना अच्छी बात है। वहीं रावत ने कहा सोलानी पुल अब तक नहीं बन रहा इसके लिए भी सरकार को सोचना चाहिए। वहीं इकबालपुर चीनी मिल के माध्यम से किसानों के सौ करोड़ रुपए सरकार हड़प करना चाहती है।
वहीं उन्होंने कहा कि रुड़की में निगम से विधायक की गद्दी तक पहुंचे लोग आज निगम की जमीनों को हड़प कर बड़े बड़े कॉम्प्लेक्स बना रहे हैं इन पर कारवाई होनी चाहिए। वहीं वक्फ बिल में संशोधन पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों के लिए वह यह सब कर रहे हैं वहीं लोग इससे खुश नहीं है उन्होंने कहा कि सरकार वक्फ के उद्देश्य को खत्म करना चाहती है।