एटीएम बदल कर पैसे निकालने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में , बद्दी में गत महीने निकाले थे 40 हजार
बद्दी पुलिस में एटीएम से पैसे निकालने वाले आरोपी को धारदबोचने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक बद्दी थाने के अधीन सन्दीप कुमार पान्डेय पुत्र नगीना पान्डेय निवासी वार्ड न० 2, बद्दी तह० बददी जिला सोलन हिप्र से शिकायत प्राप्त हुई कि दिनांक 25 नवंबर 24 को जब यह एटीएम से पैसा निकल रहा था
यंगवार्ता न्यूज़ - बीबीएन 24-12-2024
बद्दी पुलिस में एटीएम से पैसे निकालने वाले आरोपी को धारदबोचने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक बद्दी थाने के अधीन सन्दीप कुमार पान्डेय पुत्र नगीना पान्डेय निवासी वार्ड न० 2, बद्दी तह० बददी जिला सोलन हिप्र से शिकायत प्राप्त हुई कि दिनांक 25 नवंबर 24 को जब यह एटीएम से पैसा निकल रहा था।
What's Your Reaction?