कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान देश में आतंकवादी हमलों में हुआ करते थे बम धमाके : अनुराग ठाकुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान देश में आतंकवादी हमलों में बम धमाके हुआ करते थे

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 10-04-2025
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान देश में आतंकवादी हमलों में बम धमाके हुआ करते थे, लेकिन मोदी सरकार के समय में उन गुनहगारों को विदेशी धरती से वापस हिंदुस्तान लाकर सजा दी जाएगी।
पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. प्रेम कुमार धूमल के जन्मदिन के उपलक्ष पर उनके घर में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई गीत गाने के अलावा केक काटकर उनका जन्म दिवस मनाया।
समीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में उनके पुत्र व पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा, हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा सहित प्रदेश के अन्य जगहों से आए भाजपा नेता कार्यकर्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल को जन्मदिन की बधाई दी।
प्रदेश सरकार के द्वारा केंद्र सरकार से मदद न मिलने के प्रश्न पर अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार बड़ा दिल करके हिमाचल की मदद करती है, लेकिन कांग्रेस नेताओं के दिल इतने छोटे हैं कि वह धन्यवाद करने की जगह जनता में अफवाहें फैलाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्रियों के साथ फोटो खिंचवाकर आते हैं और प्रदेश में गुमराह करने के बयानबाजी करते हैं।
What's Your Reaction?






