किन्नौर के सांगला में शुरू हुई आईस स्केटिंग , राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने किया शुभारंभ

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला स्थित आईस-स्केटिंग रिंक में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों का शुभारंभ किया। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा आईस-स्केटिंक से संबंधित खेलों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है तथा लाहौल-स्पीति के स्पीति खण्ड की तर्ज पर जनजातीय जिला किन्नौर में भी इसे बढ़ावा देने का कार्य प्रगति पर है

Dec 27, 2024 - 18:39
 0  21
किन्नौर के सांगला में शुरू हुई आईस स्केटिंग , राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने किया शुभारंभ
यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपियो   27-12-2024

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला स्थित आईस-स्केटिंग रिंक में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों का शुभारंभ किया। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा आईस-स्केटिंक से संबंधित खेलों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है तथा लाहौल-स्पीति के स्पीति खण्ड की तर्ज पर जनजातीय जिला किन्नौर में भी इसे बढ़ावा देने का कार्य प्रगति पर है। 
उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों से जिला में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा तथा स्थानीय लोगों की आय में बढ़ौतरी होगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस प्रकार की खेल गतिविधियों के आयोजन से आने वाले समय में किन्नौर के युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होगा तथा जिला किन्नौर का नाम विश्व पटल पर होगा। उन्होंने जिला के युवाओं को साहसिक खेलों से जुड़ने का भी आग्रह किया ताकि जिला व प्रदेश का नाम रोशन हो सके। इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने आईस-हॉकी के खिलाड़ियों को किन्नौरी टोपी व खतक भेंट कर सम्मानित किया और उनके बेहतर भविष्य के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। 
इस दौरान ए.पी.एम.सी के निदेशक उमेश नेगी, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक पीताम्बर नेगी, जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य डॉ. सूर्या बोरस, जिला परिषद सदस्य हितैष नेगी , सांगला ग्राम पंचायत की प्रधान देव सांकी, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग आनंद कुमार, अधिशाषी अभियन्ता जल शक्ति अभिषेक शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत टाशी नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow