खैर काटन मामले की जांच को लेकर मीडिया से रूबरू हुए पर्यावरण विद् और समाजसेवी नाथूराम चौहान

नाहन विधानसभा क्षेत्र के त्रिलोकपुर में सामने आए अवैध खैर कटान मामले को लेकर चल रही जांच पर पर्यावरण विद व समाज सेवी नाथूराम चौहान ने सवाल उठाए। मामले के मद्देनजर नाथूराम चौहान सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे

May 13, 2025 - 16:30
 0  7
खैर काटन मामले की जांच को लेकर मीडिया से रूबरू हुए पर्यावरण विद् और समाजसेवी नाथूराम चौहान

त्रिलोकपुर के साथ लगते जंगल में 5000 से अधिक काटे गए खैर के पेड़,

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     13-05-2025

नाहन विधानसभा क्षेत्र के त्रिलोकपुर में सामने आए अवैध खैर कटान मामले को लेकर चल रही जांच पर पर्यावरण विद व समाज सेवी नाथूराम चौहान ने सवाल उठाए। मामले के मद्देनजर नाथूराम चौहान सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

मीडिया से बात करते हुए समाज सेवी नाथूराम चौहान ने कहा त्रिलोकपुर में 5000 से भी अधिक संख्या में अवैध तरीके से पेड़ों का कटान हुआ है और इस मामले में उच्च न्यायालय ने भी संज्ञान लिया है नाथूराम चौहान ने इस बात पर हैरानी जताई कि जिन कर्मचारियों और अधिकारियों की खैर के अवैध कटान में लापरवाही सामने आई है उन्हीं को जांच कमेटी में शामिल किया गया है। 

उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेशों पर आगामी 27 मई को इस मामले में रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जानी है। मगर जांच कमेटी में शामिल लोगों से उचित रिपोर्ट सौंपने की उम्मीद नहीं की जा सकती क्योंकि वह खुद इस मामले में आरोपी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि त्रिलोकपुर में जिस स्थान पर खेर का अवैध गठन हुआ है वहां मामले को दबाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे है और जंगल से मौके पर सबूत मिटाने की भी कोशिश की जा रही है उन्होंने कहा क इस मामले में उच्च स्तरीय जांच करवाने की आवश्यकता है ताकि सही तथ्य उजागर हो सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow