मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करने के विरोध में नाहन में सांकेतिक धरना,मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करने का जताया विरोध

डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन को शिफ्ट करने के विरोध में आज मेडिकल कॉलेज बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले नाहन के बड़ा चौक में सांकेतिक धरना दिया गया इस सांकेतिक धरने प्रदर्शन में विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोग मौजूद रहे

May 13, 2025 - 16:33
May 13, 2025 - 16:40
 0  14
मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करने के विरोध में नाहन में सांकेतिक धरना,मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करने का जताया विरोध

सरकार ने मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण के लिए दूसरा स्थान किया है चिन्हित

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     13-05-2025

डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन को शिफ्ट करने के विरोध में आज मेडिकल कॉलेज बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले नाहन के बड़ा चौक में सांकेतिक धरना दिया गया इस सांकेतिक धरने प्रदर्शन में विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोग मौजूद रहे।

मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के रूप में नाहन को बड़ी सौगात कई दशकों के बाद मिली थी मगर अब मेडिकल कॉलेज को यहां से शिफ्ट कर जनता के हक को छीनने की कोशिश हो रही है। 

राजीव बिंदल ने कहा कि पूर्व सरकार के समय मेडिकल कॉलेज के 2 भवनों का निर्माण करीब 260 करोड़ की लागत से चल रहा था मगर मौजूदा सरकार के सत्ता में आते ही  निर्माण कार्य यहां पर रोक दिया गया है और मेडिकल कॉलेज भवन को शिफ्ट किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है वहां भवन निर्माण के लिए जमीन ,15 साल के लिए पेयजल व्यवस्था ,विद्युत व्यवस्था और पार्किंग के लिए माकूल मात्रा में जमीन उपलब्ध है उसके बावजूद मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करने की बात लोगों की समझ से परे है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता को विनय गुप्ता ने कहा कि सरकार और स्थानीय कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों द्वारा मेडिकल कॉलेज भवन शिफ्ट करने को लेकर लोगों के साथ धोखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के पास भवन निर्माण के लिए बजट का कोई प्रावधान नहीं है और ना ही कम समय के भीतर निर्माण के लिए एनओसी मिलना संभव है। 

उसके बावजूद लोगों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने अंदेशा जताया कि मेडिकल कॉलेज भवन के लिए जो पैसा केंद्र सरकार ने दिया था उसे अन्यत्र जगह इस्तेमाल किया गया है और अब सिर्फ लोगों को गुमराह करने की कोशिश हो रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow